एसजेवीएन शेयर किंमत लक्ष | SJVN Share Price Target 2024, 2025, 2026 और 2030, कमाई का मौका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एसजेवीएन की जानकारी (SJVN Company Full Information)

CompanySJVN Limit 
HeadquarterShimla, Himachal Pradesh
SectorPower
Incorporated24 May 1988
ChairmanNand Lal Sharma
Websitesjvn.nic.in

एसजेवीएन को सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से भी जाना जाता हैं। यह कंपनी जल विद्युत उत्पादन और ट्रांसमिशन में का काम करती हैं। यह भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच संयुक्त उद्यम हैं। इनके पास कुल 1912 मेगावॉट की परिचालन जलविद्युत क्षमता हैं। इतना ही नहीं साथ में इनके पास 97.6 मेगावॉट पवन उर्जा और 81.9 मेगावॉट सौरऊर्जा हैं।

आज हम जानेंगे कि SJVN Share लेने चाहिये या नहीं? क्या आगे जाके SJVN share price Target 2024, 2025, 2026, 2030 में कोई ग्रोथ दिखेंगी या नहीं? यह सब आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।

SJVN India Share Price Target Prediction के बारे में 

एसजेवीएन शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (SJVN share price target 2024)

अभी के हालत देखें तो आनेवाला समय Renewable Energy का होनेवाला हैं और यह कंपनी अभी से इसपर अपना फोकस बनाते दिख रही हैं और अपना Investment भी इसपर बढ़ाते नजर आ रही हैं। कंपनी अलग अलग राज्यों राज्य सरकार की इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के साथ Power Purchase Agreement बनाने पर फोकस कर रही हैं। 

अगर SJVN Share price Target 2024 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 180 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 190 तक जा सकता हैं।

SJVN Stock Price Target 2024180-190

एसजेवीएन शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा? (SJVN share price target 2025)

आनेवाले समय में जैसे Renewable Energy की मांग बढ़ेगी वैसे वैसे कंपनी की भी ग्रोथ बढ़ती दिखेंगी। सरकार भी रिनवेबल एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा देते हुये दिख रही हैं। घरेलु मार्केट के साथ 

साथ बाहरी देशों के सरकारों से भी पार्टनरशिप करते दिखती हैं।

अगर SJVN Share price Target 2025 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 250 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 260 तक जा सकता हैं।

SJVN Stock Price Target 2025250-260

एसजेवीएन शेयर प्राइस टारगेट 2026 में कितना जायेगा? (SJVN share price target 2026)

आगे जैसे जैसे Renewable Energy मांग में तेजी आयेगी उसका सबसे ज्यादा और पहिला फायदा SJVN जैसे कंपनीओं को मिलेगी। आगे जाकर पावर की डिमांड बढ़ते ही जानेवाली हैं इसलिये मार्केट में अपनी पोजिशन बनाया रखने के लिये SJVN Company अपनी Power Generation Capacity बढ़ाते दिख रही हैं। कंपनी को इसका फायदा भविष्य में होने की चान्स जादा हैं।

अगर SJVN Share price Target 2026 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 450 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 460 तक जा सकता हैं।

SJVN Stock Price Target 2026450-460

एसजेवीएन शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा? (SJVN share price target 2030)

कंपनी भारत में ही नही बल्की इंटरनैशनल मार्केट में भी पावर सप्लाई का बिजनेस करती हैं। भारत के साथ ही नेपाल, भुटान, जैसे देशों में भी कंपनी अपना बिजनेस करती दिखती हैं। कंपनी अपने भारत के साथ साथ बाकी देशों में भी अपने कस्टमर्स बढाते दिख रही हैं। Government of Himachal, UP Power Corp, Panjab State Power Corp, J&K जैसे राज्य SJVN Company Customers हैं। कंपनी तेजी से नये नये कस्टमर्स भी बनाने की कोशिश करते दिख रही हैं। ऐसे में कंपनी की आगे भविष्य में आनेवाले दिनों में ग्रोथ की संभावना बहुत ज्यादा हैं।

SJVN Stock Price Target 2030940-950

अगर SJVN share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 1900 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 2000 तक जा सकता हैं।

YearShare Price Target
2024 (1st Target)180
2024 (2nd Target)190
2025 (1st Target)250
2025 (2nd Target)260
2026 (1st Target)450
2026 (2nd Target)460
2030 (1st Target)1900
2030 (2nd Target)2000

क्या हमें एसजेवीएन शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( SJVN Company Buy Good and Bad?)

 अभी सरकार भी Renewable Energy को बढ़ावा दे रही हैं। अलग अलग तरह की योजना में लोगों को देकर इसका इस्तमाल बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। सरकार घरेलु कंपनीयों को इसमें बहुत ज्यादा प्रोत्साहन और मदत दे रही हैं और भविष्य में भी देगी ऐसा प्रतित होता हैं। इसलिये आनेवाले समय में इस सेक्टर की ग्रोथ बहुत तेजी से होते दिख सकती हैं। इसलिये अगर आप एक लंबे अवधी के निवेशक हैं तो आप इस शेयर में निवेश करने की जरुर सोचे। इसमें कोई शक नहीं हैं की आनेवाले समय में Power Sector की बहुत तेजी से ग्रोथ होनेवाली हैं। अगर आप लंबे अवधी के निवेशक हो तो आपको पावर सेक्टर एक अच्छा Sector साबित हो सकता हैं।

रिस्क (Risk in SJVN Share)

  • सरकार अथवा निर्णय अथवा नियम में बदलाव से इसके बिजनेस में बड़ा असर दिख सकता हैं।
  • प्राईवेट कंपनीया इस सेक्टर में तेजी से बढ़ रही हैं इसलिये भविष्य में प्रतियोगी से आगे रहना यह भी जरुरी हैं।
  • पिछले कुछ सालों में विक्री में कमी आई हैं।
  • कंपनी व्याज लागत का पुंजिकरण कर सकती हैं। 
  • Equity Return पिछले कुछ वर्षों से इतना खास नहीं रहा हैं।

डिस्क्लेमर: इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करें फिर ही इसके बारे में सोचें।

आपको हमारी SJVN share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पर यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।

FAQ

Q: एसजेवीएन को खरिदना क्या सही रहेगा?

Ans: भविष्य में पावर सेक्टर और Renewable Energy की डिमांड बढ़ने ही वाली हैं इसलिये कंपनी की ग्रोथ की संभावना ज्यादा हैं। अगर आप लंबे समय के लिये निवेश करना चाहते हैं तो आप इसके बारे में सोच सकते हैं।

Q: एसजेवीएन क्या करता है?

Ans: यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम हैं। यह कंपनी जलविद्युत उत्पादन और ट्रांसमिशन का काम करती हैं।

Q: एसजेवीएन की फुल फॉर्म क्या है?

Ans: एसजेवीएन का फुल फाॅर्म Satluj Jal Vidyut Nigam Ltd (SJVN) हैं।

Q: क्या एसजेवीएन एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

Ans: जी नहीं, कंपनी पर थोड़ा बहुत कर्जा हैं।

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Group!